सितम्बर 16, 2024 9:01 अपराह्न | Jammu and Kashmir Migrant Voters

printer

डॉ. अरविंद कारवानी ने उधमपुर में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण किया

जम्मू-कश्मीर में राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, डॉ. अरविंद कारवानी ने आज आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए उधमपुर में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं के लिए उधमपुर के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवासी मतदाताओं के लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र का दौरा किया। श्री कारवानी ने  मतदाताओं के लिए सभी न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया।

 

    दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम ज़िलों के 16 विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होगा। इसके लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रवासी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है