भारत ने तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की मेजबानी वर्चुअल माध्यम से की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि इस शिखर सम्मेलन में खाद्य, स्वास्थ्य तथा ऊर्जा सुरक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। शिखर सम्मेलन के समापन के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने बढती मांग के कारण संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता की बात कही। उन्होंने कहा कि चर्चा के अन्य मुद्दों में संसाधन से संबंधित चुनौती, संसाधनों तक पहुंच और रोजगार तथाा आर्थिक असमानता को लेकर चिंताओं को शामिल किया गया। श्री जयशंकर ने कहा कि ये शिखर सम्मेलन में बहुत से नेताओं द्वारा उठाई गई आम समस्याएं थी। डॉ. जयशंकर ने यह भी कहा कि बहुत से नेताओं ने अन्य मुद्दों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव, उत्सर्जन की चुनौती तथा कर्ज के बोझ का मुद्दा उठाया।