भारत ने इंडोनेशिया में आयोजित बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में फिलीपींस को 3-2 से हराकर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कल खेले गए निर्णायक मैच में भार्गव राम अरिगेला और वेन्नाला के की मिश्रित युगल जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए फाम वान ट्रूंग और बुई बिच फुओंग के खिलाफ 17-21, 21-19, 21-17 से जीत दर्ज की।
इसके बाद प्रणय शेट्टीगर ने ट्रान क्वोक खान को 10-21, 21-18, 21-17 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई। सीनियर नेशनल्स में तन्वी शर्मा ने ट्रान थी अन्ह पर 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की। ग्रुप विजेता बनने के लिए आज भारत का मुकाबला मेजबान इंडोनेशिया से होगा। इससे पहले, भारत ने शुक्रवार को ग्रुप सी के पहले मैच में वियतनाम के खिलाफ 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। इंडोनेशिया ने भी अपने ग्रुप मैचों में फिलीपींस और वियतनाम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।