अगस्त 4, 2024 10:41 पूर्वाह्न | Himachal Pradesh | Rescue Operations

printer

हिमाचल प्रदेश: शिमला और मंडी जिलों में बादल फटने और जमीन धंसने की घटना के बाद सेना ने राहत और बचाव कार्य तेज किए

 

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मंडी जिलों में बादल फटने और जमीन धंसने की घटना के बाद सेना ने सहायता और राहत कार्य तेज कर दिए हैं। बाढ़ग्रस्त रामपुर सब-डिवीजन के समेज गांव में लगभग 90 लोगों का सेना के चिकित्सा शिविर में इलाज किया गया है। सेना ने लोगों और आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही के लिए एक अस्थायी फुटब्रिज भी बनाया है और पीड़ितों को भोजन तथा दवाएं दी जा रही हैं। घटना-स्थल के पास अवरुद्ध सड़क की मरम्मत कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि खोज और बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त दल तैनात किए गए हैं। सेना के अधिकारी राज्य बचाव दल और प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है