अक्टूबर 10, 2024 4:03 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई दिल्ली में टेली मानस ऐप और वीडियो कॉल सुविधा लॉन्च की

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर टेली मानस ऐप और वीडियो कॉल सुविधा लॉन्च की। कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठनडब्ल्यूएचओ टेली मानस मूल्यांकन रिपोर्ट और कर्मचारियों के लिए एक स्व-देखभाल मॉड्यूल भी लॉन्च किया गया।

 

इस वर्ष का विषय कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य है, जो मानसिक स्वास्थ्य और कार्यस्थल के बीच संबंध पर प्रकाश डालता है।

 

     स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने टेली मानस हेल्पलाइन के दो साल पूरे होने का भी प्रसन्‍नता जाहिर की। अतिरिक्त सचिव आराधना पटनायक ने कार्यस्थल पर मानसिक तनाव से निपटने के लिए समाधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। तनावग्रस्त व्यक्तियों के लिए उपचारात्मक पाठ्यक्रम, अच्छी कार्य संस्कृति और पारिवारिक देखभाल आवश्यक है। टेली मानस पर अपर सचिव ने कहा कि यह सरकार की क्रांतिकारी पहल है जिसका तेजी से विस्तार हो रहा है।

 

    कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत में प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच. ऑफ्रिन ने कहा कि वैश्विक आबादी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा किसी न किसी रूप में मानसिक तनाव का सामना कर रहा है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है