अगस्त 2, 2024 1:53 अपराह्न | AIIMS | Government of India

printer

देश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू किए गए एम्स की गुणवत्ता और मानकों को बनाए रखना चाहती है सरकार 

सरकार ने कहा है कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में शुरू किए गए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) की गुणवत्ता और मानकों को बनाए रखना चाहती है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक पूरक उत्तर में बताया कि सरकार इन अस्पतालों में श्रेष्ठ चिकित्सक को नियुक्त करने के लिए प्रयासरत है और इसमें कुछ समय लग सकता है।

    

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व की सर्वोत्तम चिकित्‍सा प्रणाली उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से देश के कई भागों में सत्रह से अधिक एम्‍स अस्‍पताल क्रियान्वित करने के प्रयास किए हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्‍य देशवासियों को बेहतरीन चिकित्‍सा सेवाएं उपलब्‍ध कराने का है, जिससे उन्‍हें अपने उपचार के लिए दिल्‍ली आने की आवश्‍यकता न पड़े। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से दिल्‍ली स्थित एम्‍स सुविधाएं प्रदान कर रहा है, उसी तरह से अन्‍य एम्‍स अस्‍पतालों को भी प्रयास करना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है