Tax, Sanjay Malhotra
राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कराधान प्रणाली को सरल और कागज रहित बनाने के सरकार के प्रयासों को दोहराया है। आज नई दिल्ली में एसोचैम द्वारा आयोजित बजट पश्चात सम्मेलन में श्री मल्होत्रा ने कहा कि सरकार कर प्रणाली को सरल बनाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेश बढाने, विकास को गति देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई उपाय किए हैं।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बजट 2024 देश के आर्थिक भविष्य की तस्वीर पेश करता है। उन्होंने बजट को आर्थिक वृद्धि, रोजगार, विकास और अवसरों की उपलब्धता की दिशा में एक रोडमैप बताया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें सरलीकरण, मानकीकरण, प्रक्रियाओं को आसान बनाने और मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा से संबंधित कई बातें शामिल हैं।