अप्रैल 5, 2024 5:10 अपराह्न | BHOPAL NEWS | ELECTIONS2024 | MP NEWS

printer

Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आज इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि नामांकन भरने के अंतिम दिन 56 अभ्यर्थियों ने 84 नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। इस तरह दूसरे चरण में कुल 109 अभ्यर्थियों द्वारा 157 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 13 नाम-निर्देशन पत्र, दमोह में 18 अभ्यर्थियों द्वारा 23 , खजुराहो में 19 अभ्यर्थियों द्वारा 23, सतना में 22 उम्मीदवारों द्वारा 39, रीवा में 19 प्रत्याशियों द्वारा 27, नर्मदापुरम में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 18 और बैतूल में 9 उम्मीदवारों द्वारा 14 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियाँ भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक affidavit.eci.gov.in पर देखी जा सकती हैं। प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी। निर्वाचन आयोग ने बताया कि प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब तक 2 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराए गए हैं। प्रदेश में 22 हजार से ज्यादा गैर जमानती वारंटों की तामीली भी की जा चुकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है