रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सशस्त्र बलों और एयरोस्पेस तथा रक्षा क्षेत्रों की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास कोष योजना के अंतर्गत उद्योगों को सात नई परियोजनाएं दी हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन परियोजनाओं की मंजूरी उद्योगों को विकसित करने विशेषकर रक्षा तथा एयरोस्पेस क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) तथा स्टार्टअप्स में डीआरडीओ के सतत प्रयासों का एक प्रमाण है।
मंजूर की गई परियोजनाओं में विमान के लिए आइस डिटेक्शन सेंसर का विकास, पानी के भीतर प्रक्षेपित मानव रहित हवाई वाहन और लंबी दूरी के सुदूर संचालित वाहन शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि इन प्रौद्योगिकियों का स्वदेशी विकास सैन्य उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाएगा।