उत्तर प्रदेश में आज सुबह उन्नाव जिले के बांगरमऊ के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। यह बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी।
इस भीषण दुर्घटना में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार कुछ लोग झटके से बस से बाहर जा गिरे। पुलिस और अन्य आपातकालीन कर्मी पीड़ितों को निकालने और घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।