दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजधानी के सुनेहरी, कुशक और बारापुला नालों से गाद निकालने के चल रहे काम का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इन सभी स्थलों पर गाद निकालने का कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहा है। उच्च तकनीक मशीनों की सहायता से सौ से अधिक कर्मचारी चौबीस घंटे कार्य कर रहे हैं।
श्री सक्सेना ने बताया कि उन्होंने सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मॉनसून के बाद भी नालों की सफाई का कार्य जारी रहे, ताकि नालों में जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो।