जुलाई 29, 2024 8:48 अपराह्न | Ministry of Defence | MSME sector | National Stock Exchange

printer

रक्षा मंत्रालय और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एमएसएमई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

 

रक्षा मंत्रालय और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम-एमएसएमई के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने की उपस्थिति में रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव और एनएसई के प्रबंध निदेशक ने हस्ताक्षर किए। समझौते का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई को एनएसई प्लेटफॉर्म के माध्यम से उत्पादक पूंजी जुटाने की सुविधा प्रदान करना है। यह मंच विभिन्‍न प्रकार के निवेशकों से पूंजी जुटाने के लिए नए और व्यवहारिक विकल्प प्रदान करता है।

    रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि समझौता ज्ञापन पांच वर्ष की अवधि के लिए रहेगा। इस अवधि के दौरान दोनों विभाग एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर धन जुटाने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाएंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है