जुलाई 11, 2024 2:11 अपराह्न | CJI | D. Y. Chandrachud

printer

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में एक नए फाइलिंग काउंटर का उद्घाटन किया

 

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने आज नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य परिसर में एक नए फाइलिंग काउंटर तथा सुविधा केन्‍द्र का उद्घाटन किया, जिसे शीर्ष अदालत के न्याय तक पहुंच मिशन के तहत स्थापित किया गया है। नया केंद्र न्यायालय में कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए वकीलों को उनके मामलों से संबंधित सभी दस्तावेजों तक केंद्रीकृत पहुंच प्रदान करेगा। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने इस अवसर पर कहा कि बहु सुविधा केंद्र भारत के नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाएगा।

इससे पहले मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने नए फाइलिंग सेंटर के उद्घाटन के दौरान ब्राजील के न्यायाधीश जस्टिस एंटोनियो बेंजामिन का स्वागत किया और उन्हें भारत का घनिष्ठ मित्र बताया। जुलाई में ब्राजीलियाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस बेंजामिन भारत के दौरे पर हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है