अगस्त 10, 2024 9:39 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के सभी कॉलेज में कौशल विकास के कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि हर कॉलेज में कौशल विकास के कोर्स संचालित किये जाने चाहिए और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को जोड़ा जाये। उन्होने कल तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि आमदनी बढ़ाने के लिए कौशल विकास जरूरी है। हर विभाग में इसके लिए योजना तैयार की जाए।

 

मुख्यमंत्री ने निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को तलाशने पर भी जोर दिया और कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि हर विकासखण्ड में आईटीआई संचालित हो। कोई भी विकासखण्ड बगैर आईटीआई के न रहे। डॉ. यादव ने कहा कि जिलों में जिस तरह के औद्योगिक क्षेत्र हैं, उसके अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहनों को टेक्सटाइल उद्योग से जोड़ने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश भी दिये। बैठक में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है