अगस्त 10, 2024 11:13 पूर्वाह्न

printer

केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम के वरिष्ठ सलाहकार शिशु स्वास्थ्य डॉ. वैभव रस्तोगी ने खंडवा में सभी स्वास्थ्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक ली

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम के वरिष्ठ सलाहकार शिशु स्वास्थ्य डॉ. वैभव रस्तोगी ने कल खंडवा में सभी स्वास्थ्य एवं कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान की जानकारी ली। डॉ. वैभव दस्तक अभियान सेवाओं में आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सी.एच.ओ. के बेहतर समन्वय पर प्रसन्नता व्यक्त की।

 

डॉ. रस्तोगी ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में बच्चों को और बेहतर सुविधा दें, ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकें। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीयन एलएमपी रजिस्टर के माध्यम से करने के निर्देश भी दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के अलावा डॉ. संजीव दीक्षित, डॉ. कपिल जादोंन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार मौजूद थे। डॉ. वैभव रस्तोगी ने कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से भेंट कर जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है