अगस्त 13, 2024 1:28 अपराह्न | Big Cricket League | Prasar Bharati

printer

बिग क्रिकेट लीग ने मैचों के प्रसारण के लिए प्रसार भारती के साथ दीर्घकालिक समझौता किया

 

उभरते हुए स्थानीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के नायकों के साथ खेलने का अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की गई टी-20 की बिग क्रिकेट लीग ने राष्ट्रीय प्रसारक प्रसार भारती के साथ ऐतिहासिक दीर्घकालिक समझौता किया है। यह फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसका उदघाटन इस वर्ष सितंबर में लखनऊ में होगा।

बिग क्रिकेट लीग का सीधा प्रसारण डी.डी. स्पोर्ट्स पर देशभर में होगा। प्रसार भारती अपने पूरे नेटवर्क पर इसका प्रचार कर रहा है। बिग क्रिकेट लीग के पहले सीजन का प्रसारण अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 30 से अधिक देशों में भी होगा। इसमें छह टीमें होंगी जिनके नाम हैं- अवध लॉयन्स, नॉर्दर्न चैलेंजर्स, राजस्थान किंग्स, मुंबई मरीन्स, सदर्न स्पार्टन्स और बंगाल राईनोज।

लीग कमिश्नर और पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर के नेतृत्व में प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटरों की परिषद इस लीग का कामकाज देखेगी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह इसके अध्यक्ष हैं और वेस्ट इंडीज के प्रतिष्ठित पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इसके उपाध्‍यक्ष हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है