अगस्त 17, 2024 9:07 अपराह्न | Jagat Prakash Nadda

printer

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज भ्रष्‍टाचार  के मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना की

 

 भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज भ्रष्‍टाचार  के मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में नेशनल हेराल्‍ड मामले से लेकर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण-मुडा घोटाले में भ्रष्‍टाचार के साथ कांग्रेस पार्टी का इतिहास एक सुनियोजित दस्‍तावेज है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने बार-बार लोगों के व्‍यक्तिगत हित के साथ विश्‍वासघात किया है। श्री नड्डा ने कहा कि कर्नाटक के राज्‍यपाल के निर्णय को असंवैधानिक बताने के बजाय कांग्रेस को अपनी गतिविधियों पर ध्‍यान देना चााहिए। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस खुद को दलितों और अल्‍पसंख्‍यकों का अभिभावक बताती है। जबकि कांग्रेस का एक मुख्‍यमंत्री एक दलित परिवार की जमीन हडपने में संलिप्त हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है