सितम्बर 21, 2024 4:10 अपराह्न | PM Vishwakarma Scheme | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के अर्न्तगत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 80 लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के अर्न्तगत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 80 लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस दौरान लाभार्थियों को  अपने स्वरोजगार के लिए विभिन्न जानकारियां भी दी गई। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बागेश्वर जिले में लगातार लाभार्थियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिसके माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी जा रही है। जिले के जन शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगर और शिल्पकारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।  जन शिक्षण संस्थान के निदेशक जितेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अभी तक संस्थान ने चार सौ से अधिक लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया है।    

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है