जुलाई 21, 2024 2:18 अपराह्न | Kerala | Nipah virus

printer

केरल के मल्‍लापुरम जिले में निपाह वायरस से संक्रमित चौदह वर्षीय किशोर का निधन

 

    केरल के मल्‍लापुरम जिले में निपाह वायरस से संक्रमित चौदह वर्षीय किशोर का आज सुबह निधन हो गया। यह किशोर कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में वेंटिलेटर पर था। आज सुबह दस बजकर पचास मिनट पर उसे दिल का दौरा पडा, उसके रक्‍तचाप में गिरावट आई और अंदरूनी रक्‍तस्राव की वजह से उसकी मृत्‍यु हो गई। निपाह प्रोटोकॉल के अनुसार ही उसका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा। कोझिकोड विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला और पुणे स्थित राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान द्वारा किए गए परीक्षणों के बाद कल इस किशोर के निपाह से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस किशोर की सम्‍पर्क सूची में लगभग 246 लोग हैं, जिनमें से 63 अधिक जोखिम वाली श्रेणी में हैं। केरल की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाए किए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है