मई 26, 2024 8:55 अपराह्न

printer

10वें अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले बोध गया में कल एक विशेष योगाभ्‍यास कार्यक्रम

10वें अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले नई दिल्‍ली के मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान और आयुष मंत्रालय बिहार के बोध गया में कल एक विशेष योगाभ्‍यास कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान के निदेशक डॉ. काशीनाथ समगंडी ने गया में मीडिया को बताया कि राष्‍ट्रीय योग दिवस से 25 दिन पहले यह कार्यक्रम कल सुबह छह बजे शुरू होगा।

यह विशेष कार्यक्रम बोधगया में मगध विश्‍वविद्यालय परिसर के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।

आयुष मंत्रालय के उप महानिदेशक सत्‍यजीत पॉल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में बडी संख्‍या में विद्यार्थी, जनता और विभिन्‍न संगठनों के अधिकारी भी शामिल होंगे ।

इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को सही तरीके से योग करने और योगाभ्‍यास से संबंधित नियमों तथा इस प्राचीन भारतीय परम्‍परा के कई लाभ की जानकारी दी जाएगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है