हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा सूखा खत्म हो गया है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार को सर्दी के मौसम की पहली बर्फबारी हुई। इन इलाकों में लोग और पर्यटन व्यवसायी बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और इससे सटे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। इसी तरह कुल्लू जिले के गुलाबा में भी देर शाम हल्की बर्फबारी हुई।
Site Admin | नवम्बर 23, 2024 8:38 अपराह्न