देशभर में आज रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में वसंत ऋतु के दौरान मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं और मिठाइयाँ बाँटते हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएँ दी हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है, जो जीवन में उत्साह और उम्मीद लाता है। उन्होंने कहा कि होली के विभिन्न रंग, देश की विविधता का प्रतीक है और यह त्यौहार लोगों के बीच स्नेह, एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह त्यौहार सभी के बीच आपसी संबंधों को मजबूती देता है और वसंत ऋतु के स्वागत का संदेश देता है। श्री धनखड़ ने कहा कि होली का पर्व आपसी मेल-मिलाप और बीती कड़वी बातों को भुलाकर नए अवसरों को अपनाने की प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि होली, सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी।