सितम्बर 22, 2024 7:50 अपराह्न | Haryana

printer

हरियाणा में आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की सी-विजिल ऐप पर मिली शिकायतों का समाधान एक सौ मिनट के भीतर

 

 

    हरियाणा के मुख्‍य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया है कि आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की सी-विजिल ऐप पर मिली शिकायतों का समाधान एक सौ मिनट के भीतर किया जा रहा है। इस ऐप पर सबूत के तौर पर ऑडियो-वीडियो और फोटो भेजे जा सकते है।

    श्री अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों की जागरूकता के कारण हरियाणा में 16 अगस्‍त से 22 सितम्‍बर तक 12 हजार 11 शिकायतें मिली हैं जिनमें से 11 हजार एक सौ 22 शिकायतें वैध पाई गई हैं और उन पर नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की गई है।

    मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस ऐप पर कोई व्‍यक्ति या राजनैतिक दल आचार संहिता के उल्‍लंघन से संबंधित शिकायत कर सकता है। यह शिकायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान कभी भी की जा सकती है। चुनाव अधिकारी ऐप की लगातार निगरानी करते है और उचित कदम उठाते है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है