हरियाणा के फरीदाबाद में 25 मई को होने वाले चुनाव में तैनात चुनावकर्मी अपना मतदान 19 से 21 मई के बीच करेंगे। यह सभी कर्मी जरूरी सेवा श्रेणी के तहत, चुनाव की तारीख से पहले अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। फरीदाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज एक प्रेस वक्तव्य में यह जानकारी दी है। सभी चुनाव कर्मचारियों का मतदान, जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के कमरा नंबर-10-ए में होगा।