हमास ने इजराइल के साथ अपने युद्धविराम समझौते के तहत आज दक्षिणी गाजा पट्टी में तीन बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है। यार्डन बिबास और फ़्रांसीसी-इज़राइली ओफ़र काल्डेरन को व्यवस्थित तरीके से रेड क्रॉस को सौंपा गया। 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के नेतृत्व में किए गए हमले के दौरान इन लोगों का अपहरण कर लिया गया था। वहीं, एक अन्य बंधक, अमेरिकी-इजरायली कीथ सीगल को कुछ घंटों बाद गाजा सिटी बंदरगाह पर अलग से सौंप दिया गया।
इसके बदले इज़राइल 180 से अधिक कैदियों को रिहा करेगा। आज का आदान-प्रदान इस सप्ताह बंधकों की दूसरी अदला-बदली और युद्धविराम शुरू होने के बाद से चौथी अदला-बदली है। इस वर्ष 19 जनवरी को युद्धविराम शुरू होने के बाद से, हमास ने इजरायली नागरिकों और विदेशी नागरिकों सहित 15 बंधकों को रिहा किया है। इसके बदले में इजराइल ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।