स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने डेंगू मरीजों के बेहतर उपचार के लिए गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग और लार्वा खत्म करने वाली दवाई को छिड़कने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने सभी जिलों में डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित बेड़ो की निगरानी करने और बेड संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने को भी कहा है। उन्होंने राज्य रक्त संचरण परिषद और रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ प्लेटलेट्स की पूर्ति के लिए गैर सरकारी संस्थाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और डेंगू एवं अन्य बीमारियों के लिए जन जागरूकता का अभियान चलाने को भी कहा।
News On AIR | सितम्बर 5, 2023 5:34 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने डेंगू मरीजों के बेहतर उपचार के लिए जारी की गाइडलाइन
