अप्रैल 27, 2025 5:00 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री ने यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश

चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने यात्रा मार्ग पर एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही रिस्पांस टाइम को न्यूनतम करने पर जोर दिया।

 

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा इकाइयों में दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

गौरतलब है कि उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला