जून 14, 2024 8:15 अपराह्न

printer

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपने मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

 

 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्‍ली में नई सरकार के गठन के पहले सौ दिन में स्‍वास्‍थ्‍य के निर्धारित लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए अपने मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुए श्री नड्डा ने निर्देश दिया कि लोगों को गुणात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जानी चाहिए। उन्‍होंने प्रधानमंत्री जन-आरोग्‍य योजना के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के विस्‍तार पर जोर दिया। श्री नड्डा ने टीकाकरण और स्‍वास्‍थ्‍य, आपात से संबद्ध प्रबंधन जैसे कार्यक्रमों में प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल पर जोर दिया। श्री नड्डा ने गैर-संचारी रोगों की बढ़ती घटनाओं और स्वस्थ आहार तथा जीवन शैली के बारे में चिंता व्‍यक्‍त करते हुए जागरूकता पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने तंबाकू नियंत्रण के लिए युवाओं के प्रति लक्षित अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने गैर-संचारी रोगों और तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है