जुलाई 19, 2024 6:08 अपराह्न

printer

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने महिलाओं से उद्यम और स्‍वरोजगार में आगे आने का आह्वान किया

 

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने महिलाओं से उद्यम और स्‍वरोजगार में आगे आने का आह्वान किया है। जयपुर में राजस्‍थान अन्‍तर्राष्‍ट्रीय केन्‍द्र ने आज यशस्विनी जागरूकता अभियान का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्‍य महिला उद्यमियों को बढावा देना और उनकी सहायता करना है। श्री मांझी ने विभिन्‍न उद्योगों के समूह बनाने पर जोर दिया और इन समूहों को सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों की तरह बैंकों से वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने को कहा।

    सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग राज्‍य मंत्री शोभा करन्‍दलाजे ने कहा कि सरकार महिला उद्यमियों को बढावा देने के लिए पहले से ही कई योजनाएं चला रही है। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम बनकर ही महिलाएं स्‍वावलम्‍बन और आत्‍मविश्‍वास हासिल कर सकती हैं।

    कार्यक्रम में छह सौ से अधिक महिला उद्यमी, स्‍वयं सहायता समूहों के सदस्‍य, सूक्ष्‍म उद्यमी, कारीगर और महिला उद्यमी भाग ले रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है