केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सी बी डी टी ने दीर्घकालीन पूंजी प्राप्ति की गणना करने के लिए वित्त वर्ष 2025 का लागत मुद्रा स्फीति सूचकांक-सी आई आई अधिसूचित कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 का सी आई आई 363 रहा है जो आकलन वर्ष 2025-26 के लिए प्रभावी होगा। यह अधिसूचना एक अप्रैल 2025 से प्रभावी होगी। सी बी डी टी ने कहा है कि यह सूचकांक आने वाले वर्षों के लिए भी लागू होगा।
Site Admin | मई 26, 2024 7:57 अपराह्न
सी बी डी टी ने वित्त वर्ष 2025 का लागत मुद्रा स्फीति सूचकांक अधिसूचित कर दिया है
