केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई ने कदाचार में लिप्त होने के कारण 20 विद्यालयों की मान्यता रद्द की है। इनमें दिल्ली के पांच विद्यालय भी शामिल है। सीबीएसई की एक अधिसूचना में कहा गया है कि बोर्ड के औचक निरीक्षण में परीक्षा नियमों की अनदेखी की गई और कई विसंगतियां पाई गईं।
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि ये स्कूल डमी छात्रों और अयोग्य उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल करने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रख रहे थे।