मई 9, 2024 3:27 अपराह्न | jharkhand news

printer

साहिबगंज में बारह सौ पचास करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले के गवाहों को प्रभावित करने के आरोप में ईडी ने रांची होटवार जेल के जमादार अवधेश कुमार को तलब किया

साहिबगंज में बारह सौ पचास करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले के गवाहों को प्रभावित करने के आरोप में प्रवर्त्तन निदेशालय, ईडी ने रांची होटवार जेल के जमादार अवधेश कुमार को तलब किया है। अवधेश को 13 मई को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए रांची ईडी दफ्तर बुलाया गया है। मालूम होकि ईडी ने इससे पहले जनवरी में भी अवधेश को तलब किया था, लेकिन तब कैबिनेट के फैसले का हवाला देकर अवधेश ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। बाद में योगेंद्र तिवारी को मदद करने के मामले में अवधेश को निलंबित कर दिया गया था।

इधर सूचना मिली है कि रांची के लालपुर निवासी जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने आत्महत्या कर ली। ईडी ने उन्हें भी पूछताछ के लिए समन भेजा था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है