भारत के गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने अबू धाबी में नौसेना रक्षा और समुद्री सुरक्षा प्रदर्शनी -नेवडेक्स 2025 में स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए फास्ट पेट्रोल वेसल्स और ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स को प्रदर्शित किया है। ये जहाज “मेक इन इंडिया” पहल के अंतर्गत नौसैनिक नवाचार और आत्मनिर्भरता में भारत की बढ़ती क्षमताओं को उजागर करते हैं।
यह प्रदर्शनी रक्षा और सुरक्षा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय और तवाज़ुन परिषद के साथ साझेदारी में यह पांच दिवसीय कार्यक्रम उभरते रक्षा रुझानों, रणनीतिक साझेदारी और सैन्य नवाचार में तकनीकी प्रगति का पता लगाने के लिए है।