सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में पलायन कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीतियां बनाई जानी चाहिए। नई दिल्ली में आज किसान कुंभ 2025 कार्यक्रम में श्री गडकरी ने कहा कि इन नीतियों से किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर वर्गों को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में किसानों और संबद्ध क्षेत्रों का योगदान केवल 14 प्रतिशत है।
श्री गडकरी ने किसानों को नई तकनीक सीखने और उद्यमी बनने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने किसानों से एक-दूसरे के साथ अपने कौशल और अनुभव साझा करने तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने का भी आग्रह किया।