सितम्बर 22, 2024 4:55 अपराह्न | Sri Lanka

printer

श्रीलंका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना का दूसरा दौर शुरू

 

    श्रीलंका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना का दूसरा दौर शुरू हो गया है क्‍योंकि पहले दौर में कोई उम्‍मीदवार आवश्‍यक 50 प्रतिशत वोट नहीं प्राप्‍त कर सका है। चुनाव आयोग ने कहा है कि शीर्ष दो उम्‍मीदवारों को छोडकर शेष सभी को हटाया जा चुका हैं और इन्‍हें मिली दूसरी तथा तीसरी वरीयता की वोट दोनों उम्‍मीदवारों में बांट दी जाएंगी। सर्वाधिक वोट प्राप्‍त करने वाले उम्‍मीदवार को विजेता घोषित किया जाएगा।

    श्रीलंका में राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए कल मतदान हुआ था जिसे चुनाव आयोग ने श्रीलंका के इतिहास में सर्वाधिक शांतिपूर्ण बताया है।

    चुनाव आयोग के अनुसार वामपंथी नेता अनुरा कुमार दिसानायके 41 प्रतिशत वोट के साथ आगे चल रहे है जबकि 33 प्रतिशत वोट के साथ साजित प्रेमदासा पीछे हैं। निवर्तमान राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार के रूप में हैं और वह 17 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है