श्रीलंका के सीता एलिया में स्थित सीता अम्मन मंदिर में कल होने वाले पावन कुंभाभिषेकम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कल सुबह कोलंबो से एक रथ सीता अम्मन मंदिर पहुंचा इसमें अयोध्या से लाया गया लगभग 25 लीटर सरयू नदी का पवित्र जल और तिरूपति मंदिर से 5000 लड्डू भी भेजे गए हैं। इस अवसर पर भारत और नेपाल के कई हिस्सों से श्रद्धालु सीता एलिया पहुंचे हैं। सीता एलिया या अशोक वाटिका वह स्थल माना जाता है जहां देवी सीता को रावण ने बंधक बनाकर रखा था। सीता मंदिर ने अयोध्या में राम लला मंदिर के निर्माण में पवित्र शिला भी भेजी थी।
Site Admin | मई 18, 2024 5:41 अपराह्न
श्रीलंका के सीता एलिया में स्थित सीता अम्मन मंदिर में कल होने वाले पावन कुंभाभिषेकम की सभी तैयारियां कर ली गई हैं
