विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव विश्व ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट – वेव्स 2025 से पहले कल नई दिल्ली में सौ से अधिक राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ चर्चा करेंगे।
इस आयोजन के माध्यम से सरकार का लक्ष्य तेजी से बढ़ते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एकीकृत वैश्विक मंच के रूप में वेव्स की क्षमता का प्रदर्शन करना है। वेव्स शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण पहली से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा।