सितम्बर 21, 2024 5:06 अपराह्न | Monkey pox

printer

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अफ्रीकी देशों में मंकीपॉक्‍स के मामले बढ़ने पर दक्षिण सूडान में निगरानी बढ़ा दी है

 

 

    विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अफ्रीकी देशों में मंकीपॉक्‍स के मामले बढ़ने पर दक्षिण सूडान में निगरानी बढ़ा दी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के दक्षिण सूडान के लिए प्रतिनिधि हम्फ्री करमागी ने इस स्‍वास्‍थ्‍य संकट को देखते हुए शीघ्र और विश्‍वसनीय जांच के महत्‍व पर जोर दिया है। इससे पहले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने वहां की प्रयोगशाला को उन्‍नत टैस्‍ट किट उपलब्‍ध कराई थी जिससे वायरस का पता लगाने की दक्षिण सूडान की क्षमता बढ़ेगी। इस वर्ष जनवरी से अफ्रीका में मंकीपॉक्‍स के 29 हजार एक सौ 52 मामले दर्ज किये गये थे जिनमें से छह हजार एक सौ पांच में मंकीपॉक्‍स की पुष्टि हुई तथा मंकीपॉक्‍स के कारण सात सौ 38 लोगों की मौत हो चुकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है