विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग से मुलाकात कर हिन्द-प्रशांत और पश्चिम-एशिया पर चर्चा की। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध के प्रति श्री लूंग का सकारात्मक दृष्टिकोण दोनों देशों के संबंधों की शक्ति का स्रोत रहा है। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पर श्री लूंग के दृष्टिकोण को भारत महत्वपूर्ण मानता है।
डॉक्टर जयशंकर सिंगापुर की तीन दिन की यात्रा पर हैं।
इससे पहले, उन्होंने सिंगापुर के विदेश मंत्री श्री विवियन बालाकृष्णन से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच सहयोग के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा की।