वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कल बजट में करों में राहत देते हुए कई टैक्स स्लैब की घोषणा की है। इसके अलावा बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढाने, एमएसएमई क्षेत्र के संवर्धन, कैंसर सहित जीवन रक्षक औषधियों को किफायती बनाने और आर्टिफीशियल इंटैलिजैंस का विस्तार करने की भी घोषणा की गई है।
गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के पंजाब स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की डॉक्टर स्वाती मेहता ने बजट को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया है और कहा है कि इसका उद्येश्य विकसित भारत बनाना है।
जालंधर के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री राजन वर्मा ने भी कर में छूट का स्वागत किया है और इसे मध्यम वर्ग के लिए अनुकूल बजट बताया है।
डॉक्टर बी.आर. आम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर में ए.आई. केंद्र के प्रमुख प्रोफेसर अरूण खोसला ने राष्ट्रीय आर्टिफीशियल इंटैलिजैंस केंद्र बनाने के प्रस्ताव का स्वागत किया है।