वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष ने आज नई दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान- ग्रेप के तहत वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली सरकार के संबंधित विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सभी विभाग, प्राधिकरण और एजेंसियां आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करें। इस दौरान इस बात पर भी बल दिया गया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सडकों की मशीनों के जरिए सफाई, पानी का छिडकाव और एंटी स्मोकगन का प्रयोग करने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। आयोग ने एजेंसियों द्वारा शिकायतों पर धीमी कार्रवाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए नियमों के उल्लंघन के मामलों को तुरंत निपटाया जाए।
Site Admin | नवम्बर 9, 2024 4:50 अपराह्न | Delhi pollution | pollution