कल होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 88 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। केरल की बीस, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान होगा। मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण दूसरे चरण में होने वाला मतदान अब तीसरे चरण में होगा।
कुछ प्रमुख उम्मीदवार जिनकी राजनीतिक किस्मत कल ईवीएम में बंद हो जाएगी, वे हैं केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से, कांग्रेस नेता शशि थरूर भी तिरुवनंतपुरम से, तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार, मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी। अन्य प्रमुख उम्मीदवार मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल, मांड्या से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्णिया से पप्पू यादव हैं।
इस चरण में बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवारों सहित कुल एक हजार 202 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा के लिए बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्रों पर 15 करोड़ 88 लाख से अधिक मतदाताओं से मतदान कराएंगे। इस चरण में 34 लाख आठ हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।