जून 1, 2024 5:56 अपराह्न

printer

लद्दाख में, ब्‍लॉक चिकित्‍सा कार्यालय करगिल के सहयोग से स्‍कूल स्‍वास्‍थ्‍य तथा आरोग्‍य कार्यक्रम का आयोजन

लद्दाख में, ब्‍लॉक चिकित्‍सा कार्यालय करगिल के सहयोग से गवर्नमेंट मॉडल मिडिल स्कूल बायथांग शिलिकचे ने एक व्‍यापक स्‍कूल स्‍वास्‍थ्‍य तथा आरोग्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्‍य स्‍वास्‍थ्‍य मुद्दों और स्‍त्री-पुरूष समानता को लेकर जागरूकता बढ़ाने तथा विद्यार्थियों के आरोग्‍य को बढ़ावा देना था। 

इस कार्यक्रम में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी और ब्‍लॉक चिकित्‍सा कार्यालय, करगिल के डॉ. अब्दुल जलील मुख्य अतिथि के रूप में, जीडीसी सांकू के सहायक प्रोफेसर नासिर उद दीन खफी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्‍ट वक्‍ताओं ने कार्यक्रम की विस्‍तृत जानकारी प्रदान की। उन्‍होंने इसके सफल कार्यान्‍वयन में विभिन्‍न हितधारकों की निर्णायक भूमिका और इसके महत्‍व का उल्‍लेख किया।

स्‍कूल की एक विद्यार्थी फातिमा सुगरा ने इस पहल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को बढ़ाते हैं तथा स्‍वास्‍थ्‍य और सामाजिक मुद्दों की उनकी समझ को विस्‍तार देते है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है