अक्टूबर 19, 2024 5:21 अपराह्न | RPF

printer

रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ कल दिल्‍ली में हाफ मैराथन में भाग लेगा

रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ कल दिल्‍ली में हाफ मैराथन में भाग लेगा। इसका उद्देश्‍य बाल तस्करी के विरूद्ध जागरूकता बढाना है। रेल मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ के ध्‍येय वाक्‍य- हमारा मिशन: ट्रेनों में बाल तस्‍करी को रोकना – के तहत समूचे रेल नेटवर्क में बाल तस्‍करी के खिलाफ जागरूकता फैलाना है।

     आरपीएफ की इस पहल का उद्देश्य सभी के सामूहिक प्रयासों के जरिए बच्चों को शोषण और दुर्व्यवहार से बचाना है। इस कार्यक्रम में 26 आरपीएफ सदस्य हाफ मैराथन में भाग लेगें, जो इस अभियान के प्रति आरपीएफ की ताकत, एकता और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगा। मंत्रालय ने बताया है कि जन भागीदारी बढाने के लिए, आरपीएफ बैंड रेल भवन के पास लाइव प्रदर्शन करेगा, जिससे सहायक और संवादात्‍मक वातावरण तैयार होगा। 

    आरपीएफ ने लोगों से इस पहल का समर्थन करने और बाल तस्करी के खिलाफ कदम उठाने का आह्वान किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है