सितम्बर 29, 2024 7:11 अपराह्न | Russia

printer

रूस ने कल रात सात क्षेत्रों और अजोव सागर के ऊपर यूक्रेन के एक सौ 25 ड्रोन को नष्‍ट कर दिया  

 

रूस ने कल रात सात क्षेत्रों और अजोव सागर के ऊपर यूक्रेन के एक सौ 25 ड्रोन को नष्‍ट कर दिया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि वोल्‍गोग्राद में 67, बेल्‍गोग्रोद में 17, वोरोनेज में 17 और रोस्‍तोव में 18 ड्रोन गिराये गये हैं। इसके अलावा ब्रिनास्‍क, कुर्स्‍क और क्रास्‍नोदार में एक-एक और अजोव सागर के उपर तीन ड्रोन नष्‍ट किये गये हैं।

    इससे पहले वोरोनेज के गवर्नर अलेक्‍सांद्र गुसेव ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि एक ड्रोन मास्‍को में आवासीय परिसर में गिरा और आग लग गई। कई अन्‍य स्‍थानों पर भी ड्रोन के गिरने से आग लगी। श्री गुसेव ने कहा कि तत्‍काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला