राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली लागू करने का समर्थन किया है । श्री पारस ने कहा कि इस चुनाव सुधार को अपनाना देश हित में है और यह समय की मांग है।
आज समस्तीपुर के रोसड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में श्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की व्यवस्था अपनाने से देश में सार्वजनिक धन की भी बचत होगी और आचार संहिता लगने के कारण विकास कार्य चुनाव के चलते बाधित नहीं होंगे। उन्होंने इस बड़े चुनाव सुधार को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति के गठन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।