राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक प्रमुख षडयंत्रकर्ता को आज गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। जांच से पता चला है कि गिरफ्तार मुख्य षडयंत्रकर्ता ने कैफे में आईईडी विस्फोट से जुड़े मामले में दो अन्य आरोपियों को रसद सहायता प्रदान की थी। इस महीने की शुरुआत में रामेश्वरम कैफे में हुए आईईडी विस्फोट में कई लोग घायल हो गए थे।
Site Admin | मार्च 28, 2024 8:45 अपराह्न
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एक प्रमुख षडयंत्रकर्ता को गिरफ्तार किया
