राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिक्षक दिवस के अवसर पर कल नई दिल्ली में देश भर के 82 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित करेंगी। इनमें 34 पुरुष और 16 महिला शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के 16 शिक्षकों और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के 16 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रत्येक शिक्षक को पुरस्कार के रुप में पचास हजार रूपये नकद, एक सम्मान पत्र और सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा। शिक्षकों के प्रयासों को सरहाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है।