मई 20, 2024 4:32 अपराह्न | jharkhand news

printer

राज्य में मतदान  प्रक्रिया में महिलाओं और दिव्यांगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक विशेष पहल

राज्य में मतदान  प्रक्रिया में महिलाओं और दिव्यांगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक विशेष पहल की गई है। इसके तहत पांचवें चरण में लोक सभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 73 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित की जा रहे हैं । इसमें चतरा में 16, कोडरमा में 23 और हजारीबाग में 34 मतदान केंद्र में वोटिंग करने की सारी जिम्मेवारी महिला मतदान कर्मियों के द्वारा निभाई जा रही है। इसके अलावा 13 मतदान केंद्रों का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है, जबकि तेरह मतदान केंद्रों पर युवा मतदान कर्मियों पर मतदान करने की जिम्मेदारी है। इस चरण में 36 मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है