सितम्बर 14, 2024 8:56 अपराह्न | Hindi Diwas

printer

राजस्‍थान में राज्‍य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम अब हिन्‍दी में भी उपलब्‍ध होंगे

 

 

    राजस्‍थान में राज्‍य के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल शिक्षा के पाठ्यक्रम अब हिन्‍दी में भी उपलब्‍ध होंगे। हिन्‍दी दिवस के अवसर पर आज चिकित्‍सा शिक्षा विभाग ने हिन्‍दी माध्‍यम में मेडिकल शिक्षा की शुरूआत की घोषणा की। चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि पहले चरण में यह पहल मारवाड़ चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय से सम्‍बद्ध डॉक्‍टर सम्‍पूर्णानन्‍द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में की गई है। इन दो मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी प्राथमिकता के आधार पर अंग्रेजी या हिन्‍दी माध्‍यम में शिक्षा प्राप्‍त करने का विकल्‍प चुन सकेंगे। चिकित्‍सा शिक्षा आयुक्‍त इकबाल खान ने कहा कि ग्रामीण पृष्‍ठभूमि या हिन्‍दी माध्‍यम से अध्‍ययन करने वाले विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्‍यम में मेडिकल पाठ्यक्रम में अध्‍ययन करने में कठिनाई होती है। इसे ध्‍यान में रखते हुए हिन्‍दी माध्‍यम में इन पाठ्यकर्मों की घोषणा बजट में की गई थी। यह सुविधा बहुत जल्‍द अन्‍य मेडिकल कॉलेजों में भी दी जाएगी।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है